तिराना : अल्बानिया में एक शक्तिशाली भूकम्प से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रात में बचाव अभियान के दौरान मलबे में से 10 और शव निकाले गए. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि बाल्कन राज्य में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिसमें कई इमारतें जमीदोज हो गई थीं.
अधिकारियों ने कहा कि राजधानी डुरेस के पश्चिम में 33 किलोमीटर (20 मील) के बंदरगाह के पास के शहर तिराना में खोज और बचाव अभियान जारी रहा, जहां रातभर में तीन शव बरामद किए गए.
हालांकि पास के थुमाने कस्बे में खोज बंद कर दी गई , यहां रात भर चले खोज कार्य में 6 शव बरामद हुए. इलाके की पूरी तरह जांच कर लेने के बाद अब वहां पर किसी और के दबे होने की कोई गुंजाइश नहीं है.
इटली की यूएसएआर (शहरी खोज और बचाव) की विशेशज्ञ टीम डुरेस में ढही चार मंजिला इमारत से लोगों को बाहर निकाले की कोशिश कर रही थी.