दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अल्बानिया में भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई : रक्षा मंत्रालय - rescue effort in albania

अल्बानिया में विनाशकारी भूकम्प के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मलबे से 10 और शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गई है.

ETV BHARAT
अल्बानिया में भूकंप से हुई तबाही

By

Published : Nov 28, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:12 PM IST

तिराना : अल्बानिया में एक शक्तिशाली भूकम्प से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रात में बचाव अभियान के दौरान मलबे में से 10 और शव निकाले गए. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गौरतलब है कि बाल्कन राज्य में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिसमें कई इमारतें जमीदोज हो गई थीं.

अधिकारियों ने कहा कि राजधानी डुरेस के पश्चिम में 33 किलोमीटर (20 मील) के बंदरगाह के पास के शहर तिराना में खोज और बचाव अभियान जारी रहा, जहां रातभर में तीन शव बरामद किए गए.

हालांकि पास के थुमाने कस्बे में खोज बंद कर दी गई , यहां रात भर चले खोज कार्य में 6 शव बरामद हुए. इलाके की पूरी तरह जांच कर लेने के बाद अब वहां पर किसी और के दबे होने की कोई गुंजाइश नहीं है.

अल्बानिया में भूकम्प के बाद राहत व बचाव कार्य जारी.

इटली की यूएसएआर (शहरी खोज और बचाव) की विशेशज्ञ टीम डुरेस में ढही चार मंजिला इमारत से लोगों को बाहर निकाले की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें-फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा

रेस्क्यू टीम कहना था कि वह मलबे में दबे तीन बच्चों, दो महिलाओं औऱ एक पुरुष की तलाश कर रहे थे.

फायर फाइटर अधिकारियों के अनुसार, डुरेस-ए-शिजाक के क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए 175 इटालियन फायर फाइटर को अल्बानिया में भेजा गया है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह आए पहले भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी और इसके बाद 5.0 से ऊपर के परिमाण वाले कई आफ्टरशॉक सहित सैकड़ों आफ्टरशॉक आ चुके हैं, जिनकी वजह से बचाव कार्य और मुश्किल हो गया.

भूकम्प के बाद अन्य यूरोपीय देशों ने खोज प्रयासों में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इन देशों के विशेष बचाव दल उपकरणों, खोजी कुत्तों और आपातकालीन आपूर्ति के साथ अल्बानिया में पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details