दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 33,470 नए मामले - ब्रिटेन में कोरोना

ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना के 33,470 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को सामने आए कुल मामलों से संक्रमण के नए मामले 10,520 ज्यादा है.बुधवार को कोविड-19 से 595 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इससे एक दिन पहले 532 लोगों की मौत हुई थी.

ब्रिटेन में कोविड-19
ब्रिटेन में कोविड-19

By

Published : Nov 13, 2020, 2:34 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में गुरुवार को कोविड-19 के 33,470 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या करीब 13 लाख तक पहुंच गई है. देश में इस संक्रमण से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को सामने आए कुल मामलों से संक्रमण के नए मामले 10,520 ज्यादा है. इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मेडिकल निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने बताया कि सात दिन का संक्रमित मामलों का औसत 23,668 है और राष्ट्रीय स्तर पर महामारी के प्रकोप का पता लगाने के लिए यह एक सटीक तरीका है.

लोक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों की तुलना महामारी की पहली लहर से नहीं की जा सकती है क्योंकि बसंत के मौसम में जांच क्षमता इसकी अपेक्षा कम थी.

पढ़ें : कोविशिल्ड के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल, 1600 प्रतिभागियों का पंजीकरण

सरकार के अनुसार बुधवार को कोविड-19 से 595 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इससे एक दिन पहले 532 लोगों की मौत हुई थी.इंग्लैंड में एक महीने का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है और यह दो दिसंबर को खत्म होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details