पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित यूरोप महाद्वीप है. दुनियाभर में कुल हुई मौतों में यूरोप से ही करीब 70 फीसद लोगों की मौत हुई है. यूरोपीय देश फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 833 लोगों की मौत हो चुकी है. जो अब तक इस देश में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें है.
फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से देश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौतें सोमवार को हुईं.
रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोमवार को सभी अस्पतालों और केयर होम्स से कुल 833 मौतो के मामले सामने आने के बाद यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8,911 हो गई है, जिससे महामारी के चलते हुई मौतों के मामलों में इटली और स्पेन के बाद अब फ्रांस तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
वेरन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, 'यह खत्म नहीं हुआ है, इसका अंत अभी दूर है. हम इस महामारी के खत्म होने के छोर पर अभी नहीं पहुंचे हैं.'