दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की संसद के निलंबन पर कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत - स्कॉटिश नेशनल पार्टी

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संसद के निलंबन को अवैध ठहराने के बाद स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसद जोआना चेरी ने कोर्ट के इस फैसले को एतिहासिक बताते हुए कहा है कि कोर्ट के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है, चाहे वो प्रधानमंत्री ही क्यों न हो

जोआना चेरी और जूलियन मोगम

By

Published : Sep 24, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:11 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संसद के निलंबन को अवैध ठहराने के बाद फिर से इस्तीफा देने की मांग का सामना करना पड़ रहा है. बोरिस के निलंबन के लिए लड़ाई लड़ने वाली हुए, स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसद जोआना चेरी ने कोर्ट के बाहर आकर कहा कि सत्तारूढ़ कि जॉनसन की स्थिति अब अस्थिर है.

चेरी ने अदालत के फैसले को एतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कानून के शासन और लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी जीत थी.

उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है, चाहे वो प्रधानमंत्री ही क्यों न हो.

मीडिया से बात करती जोआना चेरी

इसके अलावा ब्रिटिश बैरिस्टर जूलियन मोगम,ने इस मामले पर कहा कि यह जीत उन 8000 दान देने वालों की जीत है, जिन्होंने कानूनी मामले में फंडिंग की.

मीडिया से बात करती जूलियन मोगम

बता दें कि ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि ब्रेक्सिट में संसद को निलंबित करने का प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का निर्णय गैरकानूनी था.

पढ़ें-ब्रिटेन की संसद भंग करना गैरकानूनी : सुप्रीम कोर्ट

इस फैसले से बोरिस को बड़ा झटका लगा है.दरअसल, जॉनसन ने इस महीने की शुरुआत में पांच सप्ताह के लिए संसद को निलंबित दिया था.हालांकि, विपक्षी सांसदों और उनकी खुद की कंजरवेटिव पार्टी के कई सदस्यों ने उन पर 31

अक्टूबर ब्रेक्सिट की समयसीमा से पहले मुश्किल समय के दौरान संसदीय जांच से बचने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details