मिंस्क : बेलारूस की राजधानी मिंस्क में मुख्य सरकारी इमारत के पास स्थित एक चौक पर हजारों लोग राष्ट्रपति अलेंक्जेंदर लुकाशेंको के समर्थन में रैली के लिए एकत्रित हो गए हैं, जबकि विपक्षी समर्थक राजधानी में एक बड़ा मार्च करने चाहते हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह तक देश में प्रदर्शन किये हैं.
बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद नौ अगस्त से प्रदर्शन शुरू हुआ था. आधिकारिक परिणामों के अनुसार 1994 से सत्तारूढ़ लुकाशेंको ने छठी बार जीत दर्ज की है. उन्हें करीब 80 प्रतिशत वोट मिले हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
कई दिनों के प्रदर्शन के दौरान करीब सात हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रबर की गोलियां चलाकर और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनों से कड़ाई से निपटने का प्रयास किया.