लंदन : अपने पति प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार होने के चंद दिनों बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपना 95 वां जन्मदिन बिल्कुल सादे ढंग से मनाया.
वैसे ड्यूक ऑफ एडिनबरा की याद में राष्ट्रीय शोक की अवधि रविवार को समाप्त हो गई लेकिन राजपरिवार शुक्रवार तक शोक मना रहा है. ऐसे में जन्मदिन पर सामान्य कार्यकम होने या बकिंगघम पैलेस द्वारा आधिकारिक तस्वीर जारी किए जाने की संभावना नहीं है.
उम्मीद है कि महारानी यह दिन विंडसर कैसल में बिताएंगी जहां उनके साथ राजपरिवार के कुछ सदस्य होंगे.