दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की महारानी एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहली बार मास्क पहने नजर आईं

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहली बार मास्क पहने नजर आईं. बता दें एलिजाबेथ प्रथम विश्व युद्ध में जान गंवाने वाले अज्ञात ब्रिटिश सैनिक की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शरीक हुई थीं.

By

Published : Nov 8, 2020, 1:58 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पिछले सप्ताह वेस्टमिंस्टर ऐबे में एक अज्ञात योद्धा की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहली बार मास्क पहने नजर आईं. एलिजाबेथ (94) बीते कुछ महीनों में कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर दिखाई दी हैं, लेकिन अब तक उन्हें मास्क पहने नहीं देखा गया.

उन्होंने मार्च के बाद लंदन में पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान काले रंग का मास्क पहन रखा था, जिसकी किनारियों पर सफेद रंग पट्टी लगी हुई थी. कार्यक्रम की तस्वीरें आधिकारिक रूप से शनिवार देर रात जारी की गईं.

पढ़ें : ब्रिटेन और शाही परिवार के लिए यह वर्ष मुश्किलों भरा रहा : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

एलिजाबेथ प्रथम विश्व युद्ध में जान गंवाने वाले अज्ञात ब्रिटिश सैनिक की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शरीक हुई थीं, जिनके शव को उत्तरी फ्रांस से लाकर 11 नवंबर 1920 को वेस्टमिंस्टर ऐबे में दफन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details