दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में बाइडेन से करेंगी मुलाकात - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में जो बाइडन से मुलाकात करेंगी

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से जारी बयान के मुताबिक 11 से 13 जून तक इंग्लैंड के कॉर्नवाल में होने वाले सम्मेलन के आखिरी दिन महारानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन की मेजबानी करेंगी.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

By

Published : Jun 3, 2021, 9:50 PM IST

लंदन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) जब जी-7 समूह (G-7) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आएंगे तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) विंडसर कैसल (Windsor Castle) में उनसे मुलाकात करेंगी.

महारानी के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, 11 से 13 जून तक इंग्लैंड के कॉर्नवाल में होने वाले सम्मेलन के आखिरी दिन महारानी अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन की मेजबानी करेंगी.

ये भी पढे़ं- ग्रीन कार्ड पर हर देश के लिए सात फीसद की सीमा खत्म करने वाला विधेयक अमेरिकी कांग्रेस में पेश

गौरतलब है कि दो साल से अधिक समय के बाद दुनिया के सबसे अमीर औद्योगिक देशों के नेता पहली बार आमने-सामने की बैठक करेंगे.

माना जा रहा है कि सम्मेलन की मेजबानी कर रहा ब्रिटेन यह दिखाने को इच्छुक है कि तेजी से बदलती दुनिया में अब भी अमीर देशों के इस संगठन की ताकत बरकरार है.

इस साल जी-7 समूह की अध्यक्षता ब्रिटेन के पास है और उसे उम्मीद है कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन की वैश्विक भूमिका बढ़ाने में भी इससे मदद मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details