लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने आज ब्रिटिश सरकार के ब्रेग्जिट कानून को मंजूरी दे दी है. पिछले साल ब्रसेल्स में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के समझौते वाले विधेयक को पारित कराया था.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था प्रदान करने वाले ऐतिहासिक विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी.
ब्रिटेन इस महीने के अंत में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है. ब्रेग्जिट सचिव स्टीव बर्कले ने बताया कि महारानी ने ब्रेग्जिट विधेयक को मंजूरी दे दी जिसके बाद वह ब्रेग्जिट कानून बन गया.
यह कानून 31 जनवरी को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है. गौरतलब है कि ब्रिटेन सरकार ने 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की सरकारी योजना की पुष्टि पहले ही कर दी है.
ये भी पढ़ें : बोरिस जॉनसन की जीत के बाद स्कॉटलैंड मांग रहा दूसरा जनमत संग्रह
आपको बता दें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन, स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग होने से ठीक पहले ब्रिटेन को संबोधित करेंगे.