दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस : राष्ट्रपति पुतिन ने एक शो के दौरान चलाई बाइक - नाइट वोल्वस के नेता अलेक्जेंडर जाल्डोस्तानो

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया में नाइट वोल्वस (Night Wolves) के द्वारा आयोजित एक वार्षिक बाइक शो में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बाइक चलाते हुए

By

Published : Aug 12, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:56 PM IST

मॉस्कोः रुस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन ने शनिवार को क्रीमिया में नाइल वोल्वस बाइकर्स के साथ बाइक की सवारी की जबकि मॉस्को में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

शनिवार को मॉस्को में हाल के वर्षों में सबसे बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन देखने को मिला.

पुतिन ने बाइक शो में भाग लिया

एक रिपोर्ट के आधार पर रुस की राजधानी में प्रदर्शनकारी बैलट पेपर से मुख्य विपक्षी नेताओं के नाम हटाने के फैसले को वापस लेने की मांग कर रह थे.

अब तक पुलिस के निगरानी समूह ने 136 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुतिन क्रीमिया में नाइट वोल्वस द्बारा आयोजित बाइक शो मे भाग लिए. इस दौरान उन्होंने बाइक की सवारी की.

पढ़ेंः हांगकांगः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

नाइट वोल्वस को पुतिन का करीबी सहयोगी माना जाता है. जो क्रीमिया के साथ मेल में सहयोग करते है.

पुतिन ने बाइक शो में भाग लिया

नाइट वोल्वस रूसी विशेष सेवा के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं, जो कि अलगाववादी सेनानियों को डोनेट्स्क और लुहानस्क, यूक्रेन में मुहैया करवाते है. इन्हे लुहान्स्क और खार्किव शहरों में तैनात किया गया था.

क्रीमिया के साथ मिलाप करने में नाइट वोल्बस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा स्ट्राइकोल्कोव में गैस वितरण स्टेशन और सेवस्तोपोल में यूक्रेन नौसेना बल मुख्यालय के तूफान में भी नाइट वोल्वस ने भाग लिया था.

पढ़ेंःबौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया

नाइट वोल्वस के नेता अलेक्जेंडर जाल्डोस्तानोव जिन्हें 'सर्जन' के रूप में भी जाना जाता है. इनको 2013 में रशियन मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था.

मोटर साइकिल शो के दौरान सेवस्तोपोल में मौजूद दर्शकों को राष्ट्रपति ने देश के युवाओं के लिए महान उदारण स्थापित करने लिए नाइट वोल्वस की सराहना की.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details