मॉस्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (Russian national security strategy) के संशोधित संस्करण को मंजूरी दे दी है. इसमें रूस की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डालने संबंधी दूसरे देशों की शत्रुतापूर्ण हरकतों के विरुद्ध नए उपाय सुझाए गए हैं.
पुतिन ने संशोधित रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को दी मंजूरी - Vladimir Putin
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के संशोधित संस्करण को मंजूरी दे दी है. शनिवार को एक सरकारी वेबसाइट पर 44 पन्नों का यह दस्तावेज प्रकाशित किया गया. इसमें रूस के राष्ट्रीय हितों एवं प्राथमिकताओं की रूपरेखा तय की गई है.
Vladimir Putin
क्रेमलिन की वेबसाइट के अनुसार, पुतिन ने शुक्रवार को इस रणनीति को मंजूरी देते हुए शासनादेश पर दस्तखत किए. शनिवार को एक सरकारी वेबसाइट पर 44 पन्नों का यह दस्तावेज प्रकाशित किया गया. इसमें रूस के राष्ट्रीय हितों एवं प्राथमिकताओं की रूपरेखा तय की गई है.