मॉस्को : मॉस्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को ढाई साल से अधिक समय के जेल की सजा सुनाई है. इसके बाद अदालत के फैसले के विरोध में नवेलनी के समर्थक सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन देर रात एक बजे तक चले. एक संगठन ने बताया कि इस दौरान कम से कम 650 लेगों को हिरासत में लिया गया.
राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक नवेलनी ने अदालती कार्रवाई को देश के लाखों लोगों को डराने का मिथ्या प्रयास करार दिया. रात करीब आठ बजे फैसला सुनाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी मध्य मॉस्को के कई इलाकों में और सेंट पीटर्सबर्ग के मुख्य स्थान नेवस्काई प्रॉस्पेक्ट में इकट्ठा हो गए.
दंगा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर पुलिस वाहनों में बैठा दिया. वेबसाइट ‘मेडुजा’ ने एक वीडियो में दिखाया कि पुलिस एक यात्री और टैक्सी चालक को वाहन से खींच रही है.
अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने अदालत के आदेश के बाद कहा,' हम नवेलनी को तत्काल और बिना किसी शर्त के रिहा करने की रूसी सरकार से अपनी मांग दोहराते हैं, साथ ही हाल के समय में शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे लोगों को हिरासत से रिहा करने की मांग करते हैं.'
पढ़ें :स्पुतनिक वी वैक्सीन 3 चरण के परीक्षणों में 91.6 फीसदी असरदार : लैंसेट
नवेलनी (44) को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था,वह नर्व एजेंट (जहर) हमले के बाद जर्मनी में पांच महीने से उपचार करा रहे थे. उन्होंने अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट हमले के लिए रूस की सरकार को दोषी बताया था. हालांकि रूस की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि जहर दिए जाने के सबूत नहीं मिले.
आदेश पढ़े जाने के दौरान नवलनी मुस्कुराए और उन्होंने अपनी पत्नी की ओर देखा, और कठघरे के शीशे में दिल की आकृति उकेरी.जब गार्ड उन्हें ले जा रहे थे तो विपक्षी नेता ने कहा,' सब ठीक हो जाएगा.'