लंदन : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लंदन स्थित आवास के बाहर 20 से अधिक प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और उन्होंने शरीफ के खिलाफ नारेबाजी भी की. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए मिली है. डॉन न्यूज के पास उपलब्ध फुटेज के अनुसार, रविवार की शाम को शरीफ के निवास के बाहर 20 से अधिक युवक चेहरे पर मास्क और हुड लगाकर जमा हुए और उन्होंने 'गो नवाज गो' के नारे लगाए.
उनमें से कई ने अपने हाथ में तख्तियां भी रखी हुईं थीं, जिनमें लिखा है, 'हम पाक सेना के साथ हैं' और 'नवाज शरीफ चोर है'.
शरीफ के पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पंजाबी भाषा में अपशब्द कहे और नारे लगाए. शाम को चार बजे शहर की पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची भीड़ तितर-बितर हो चुकी थी, हालांकि वे तख्तियों को वहीं छोड़ गए थे.
सूत्रों ने बताया कि मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.