दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन, रोके गये प्रदर्शनकारी - india

मध्य लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर रविवार को कश्मीर की आजादी के लिए कुछ लोगों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया. फिलहाल भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और प्रदर्शनकारियों को इंडिया हाउस के आसपास ही रोक दिया गया है.

भारतीय उच्चायोग के पास प्रदर्शन

By

Published : Oct 27, 2019, 11:41 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के मध्य लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर रविवार को पुलिस बल की उपस्थिति में भारत विरोधी प्रदर्शन किया गया. कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को देखते हुए भारतीय उच्चायोग और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

बीते 15 अगस्त को ऐसे ही एक भारत विरोधी प्रदर्शन के दौरान मची भगदड़ को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फिलहाल प्रदर्शनकारियों को इंडिया हाउस के आसपास के इलाकों में ही रोक दिया है.

इस प्रदर्शन को तथाकथित फ्री कश्मीर रैली कहा जा रहा है और पिछले कई दिनों से इसका प्रचार सोशल मीडिया के जरिये काले दिवस के रूप में किया जा रहा था.

पढ़ें - कश्मीर मुद्दा : दिवाली के दौरान ब्रिटेन में प्रदर्शन की आशंका, PM जॉनसन ने कहा - हिंसा स्वीकार नहीं

बता दें कि बीते 15 अगस्त को भी लंदन में भारतीय उच्चायोग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत विरोधी प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस के घेरे को भेद कर भारतीय उच्चायोग की तरफ चल पड़े थे. इसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी.

यही कारण था कि रविवार को ब्रिटिश पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंडिया हाउस के पास ही रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details