लंदन : ब्रिटेन के मध्य लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर रविवार को पुलिस बल की उपस्थिति में भारत विरोधी प्रदर्शन किया गया. कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को देखते हुए भारतीय उच्चायोग और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
बीते 15 अगस्त को ऐसे ही एक भारत विरोधी प्रदर्शन के दौरान मची भगदड़ को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फिलहाल प्रदर्शनकारियों को इंडिया हाउस के आसपास के इलाकों में ही रोक दिया है.
इस प्रदर्शन को तथाकथित फ्री कश्मीर रैली कहा जा रहा है और पिछले कई दिनों से इसका प्रचार सोशल मीडिया के जरिये काले दिवस के रूप में किया जा रहा था.