लंदन : पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट के संस्थापक और मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है. ब्रिटेन और यूरोप में रहने वाले पश्तूनों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सोमवार सुबह लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया.
पश्तून पाकिस्तानी दूतावास के सामने इकट्ठा हुए और उन्होंने मंजूर पश्तीन को रिहा करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीटीएम नेता की तस्वीरें थी और वे मंजूर की रिहाई की मांग करते नजर आए.
क्यों हुई थी गिरफ्तारी ?
गौरतलब है कि पिछले दिनों युवा मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजूर अहमद पश्तीन को पाकिस्तानी सेना की आलोचना को लेकर हिरासत में लिया गया था.