दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी के विरोध में लंदन में विरोध-प्रदर्शन

लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने मंजूर पश्तीन की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीटीएम नेता की तस्वीरों को देखा गया और वे मंजूर की रिहाई की मांग करते नजर आए.

pashtoon-people-gathered-for-release-manzoor-pashtin
मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी के विरोध में लंदन में पश्तूनों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:49 PM IST

लंदन : पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट के संस्थापक और मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है. ब्रिटेन और यूरोप में रहने वाले पश्तूनों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सोमवार सुबह लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया.

पश्तून पाकिस्तानी दूतावास के सामने इकट्ठा हुए और उन्होंने मंजूर पश्तीन को रिहा करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीटीएम नेता की तस्वीरें थी और वे मंजूर की रिहाई की मांग करते नजर आए.

पश्तीन की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

क्यों हुई थी गिरफ्तारी ?
गौरतलब है कि पिछले दिनों युवा मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजूर अहमद पश्तीन को पाकिस्तानी सेना की आलोचना को लेकर हिरासत में लिया गया था.

पढ़ें : सेना की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी पश्तून अल्पसंख्यक नेता देशद्रोह में गिरफ्तार

पश्तीन को पश्तून संरक्षण आंदोलन के नौ लोगों के साथ कथित तौर पर षडयंत्र रचने और राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की ओर दर्ज की गई शिकायत के अनुसार पश्तीन पर 18 जनवरी को एक सार्वजनिक सभा के दौरान राज्य के खिलाफ धमकी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details