दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के वीजा विभाग की कार्य परंपरा में बदलाव का वादा किया - UK Visa Department

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने वीजा विभाग की कार्य परंपरा में बदलाव का मन बनाया है और इसका वादा किया है. विंडरश कांड की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह फैसला लिया.

home minister priti patel
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल

By

Published : Jul 22, 2020, 8:00 AM IST

लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने अपने विभाग में एक पारंपरिक बदलाव का वादा किया. उनका विभाग देश के वीजा मामलों को देखता है.

विंडरश कांड से एक सबक लेते हुए गृह मंत्री ने यह बात कही, जिसमें हजारों वैध प्रवासियों को ब्रिटेन में रहने के अधिकार से गलत तरीके से वंचित किया गया. दूसरे विश्व युद्ध के मद्देनजर इन प्रवासियों को श्रमिकों की कमी दूर करने के मकसद से ब्रिटेन लाया गया था.

दो साल पहले हुए विंडरश कांड की समीक्षा इस साल की शुरुआत में जारी की गई थी, जिसके मद्देनजर भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री हरकत में आईं.

पढ़ें :-ब्रिटेन : प्रीति पटेल, ऋषि सुनक ने उठाई नस्लवाद के खिलाफ आवाज

पटेल ने कहा, ' मैं समीक्षा के निष्कर्षों से सबक लेकर महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने की तैयारी कर रही हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा कुछ दोबारा नहीं हो सकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details