लंदन:केंसिंग्टन पैलेस ने कहा है कि ब्रिटेन के प्रिंस विलियम क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे. गौरतलब है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर 15 मार्च को हुये हमलों में 50 लोग मारे गये थे.
पैलेस ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के आग्रह पर प्रिंस विलियम अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से अप्रैल के आखिर में वहां जाएंगे.