दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप अस्पताल में भर्ती - किंग एडवर्ड VII अस्पताल में भर्ती कराया गया

ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ द्वितीय के पति 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के नाम से जाने जाने वाले फिलिप 2017 में अपने सार्वजनिक कर्तव्यों से सेवानिवृत्त हुए थे और वह सार्वजनिक तौर पर कभी-कभार ही नजर आते हैं.

prince
prince

By

Published : Feb 17, 2021, 10:46 PM IST

लंदन :ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ द्वितीय के पति 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. बकिंघम पैलेस ने बुधवार को बताया कि प्रिंस फिलिप को मंगलवार शाम को निजी 'किंग एडवर्ड VII अस्पताल' में भर्ती कराया गया.

बताया गया कि फिलिप के चिकित्सक की सलाह पर उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया और उनके कुछ दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके और वे आराम कर सकें. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के नाम से जाने जाने वाले फिलिप 2017 में अपने सार्वजनिक कर्तव्यों से सेवानिवृत्त हुए थे और वह सार्वजनिक तौर पर कभी-कभार ही नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें-संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले भारतीय मूल के डॉक्टर का निधन

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण हाल में लगे लॉकडाउन के दौरान वह लंदन के पश्चिम में स्थित विंडसर कैसल में महारानी के साथ रह रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details