लंदन :प्रिंस फिलिप एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ने शनिवार को अपने 'प्रिय पिता' को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह 'बेहद स्नेह एवं सराहना पाने वाली शख्सियत थे.'
प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में शुक्रवार को विंडसर कैसल में निधन हो गया. चार्ल्स ने कहा कि उनके पिता ने महारानी, शाही परिवार, देश और राष्ट्रमंडल देशों को ' बेहद असाधारण एवं समर्पित सेवा' दी.शोकाकुल राष्ट्र को जारी एक बयान में प्रिंस चार्ल्स ने कहा कि उनके पिता प्रिंस फिलिप 'बेहद स्नेह एवं सराहना पाने वाली शख्सियत थे.
'प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को किए जाने का विवरण सामने आने के बाद चार्ल्स का बयान आया है.इससे पहले, बकिंघम पैलेस ने घोषणा की अगले सप्ताह शनिवार को विंडसर में प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार की शुरुआत एक मिनट के राष्ट्रीय मौन के साथ होगी.