कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया में बड़ा साइबर हमाल हुआ है. इस हमले में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया है.
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि साइबर घुसपैठ एक संगठन द्वारा किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और इस हमले की जांच की जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में साइबर हमला. प्रधानमंत्री मॉरिसन ने किसी भी राष्ट्र को दोषी ठहराने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इन मामलों के बारे में कोई सार्वजनिक आरोप नहीं लगा रही है. हमले के पीछे कौन सा राष्ट्र है इस मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-आर्थिक संकट से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी कोच ग्रिम हिक को निकाला
पीएम मॉरिसन ने कहा कि यह नया जोखिम नहीं है, लेकिन विशिष्ट है, इसकी गतिविधियां लक्षित हैं इसलिए ऑस्ट्रेलियाई संगठनों को जरूरी सलाह दी गई है, ताकि वह अपनी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा सकें.