दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोलैंड: राष्ट्रपति चुनाव से मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापस लिया - पोलैंड में राष्ट्रपति पद का चुनाव

पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चुनाव को टालने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अब विपक्ष कि तरफ से पूर्व विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की को प्रत्याशी बनाए जा सकते है.पढ़ें पूरी खबर

etvbharat
माल्गोर्ज़ेटा किदवा-ब्लोंस्का

By

Published : May 15, 2020, 8:50 PM IST

वॉरसॉ: पोलैंड में राष्ट्रपति पद के चुनाव से मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने शुक्रवार को नाम वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने यह कदम समर्थन में नाटकीय रूप से आई कमी के बाद उठाया.

मध्य-उदारवादी विचारों की और सिविक प्लेटफार्म पार्टी की प्रत्याशी माल्गोर्ज़ेटा किदवा-ब्लोंस्का एक समय में सबसे मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया जिसके बाद उनके समर्थकों की संख्या में नाटकीय तरीके से कमी आ गई.

माना जा रहा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति अन्द्रेजज डूडा और अन्य कुछ प्रत्याशियों के खिलाफ सिविक प्लेटफॉर्म पार्टी जल्द ही नये प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी.

वॉरसॉ के महापौर रफाल ट्रज़स्कोस्की और पूर्व विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की को पार्टी का संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोलैंड के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गत रविवार को मतदान होना था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू पाबंदियों और मतदान के समय एवं प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक रस्साकशी की वजह से इसे टाल दिया गया था. अभी भी मतदान की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन चुनाव जुलाई के अंत तक कराना है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : तीखे विवादों के बीच चुने गए 'कश्मीर संसदीय समिति' के चेयरमैन

गौरतलब है कि डूडा का मौजूदा कार्यकाल छह अगस्त को समाप्त हो रहा है और इस चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी लॉ एंड जस्टिस पार्टी के समर्थन से वह, राष्ट्रपति पद का दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details