नई दिल्ली : यूक्रेन के साथ चल रहे तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की सुरक्षा परिषद के साथ बैठक की. पुतिन ने कहा, यूक्रेन नागरिकों को ढाल बना रहा है. पुतिन ने साफ चेतावनी दी कि यूक्रेन को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे. इसके साथ ही कहा कि यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि वह यूक्रेन के सैनिक हथियार डाल देंगे तो वह उसके साथ बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हैं.
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा कि 'सत्ता अपने हाथों में लें.' उधर, रूस ने देश में फेसबुक पर आंशिक तैर पर पाबंदी लगा दी है. दरअसल यूक्रेन के शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले करने और तीन तरफ से सैनिकों और टैंकों को भेजने के बाद शुक्रवार को रूसी बल राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच गए हैं. राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गई. रूसी सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं.