दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा कोरोना वायरस से संक्रमित - पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा

पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनके कार्यालय ने बताया कि 72 वर्षीय रेबेलो डी सौजा ने अपने आवास में खुद को पृथक कर लिया है और उनके आगामी सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

मार्सेलो रेबेलो डी सौजा
मार्सेलो रेबेलो डी सौजा

By

Published : Jan 12, 2021, 10:25 PM IST

लिस्बन : पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौजा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी.

रेबेलो डी सौजा 72 साल के हैं. उन्होंने 2016 में पदभार संभाला था और 24 जनवरी को देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास कर रहे हैं.

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा कि देर रात पीसीआर जांच में पता चला कि राष्ट्रपति वायरस से संक्रमित है, जबकि इससे पहले उनकी एंटीजन जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

पढ़ें- मलेशिया में कोरोना वायरस आपातकाल, संकट में घिरे प्रधानमंत्री को मिल सकती है राहत

बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने मध्य लिस्बन के पश्चिम में स्थित बेलेम में अपने आवास में खुद को पृथक कर लिया है और उनके आगामी सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details