दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी मैसेडोनिया में स्टेवो पेंडारोव्स्की ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली - गोर्डाना सिलजानोव्स्का

53 साल के स्टेवो पेंडारोव्स्की उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति बने हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की है.

स्टेवो पेंडारोव्स्की

By

Published : May 12, 2019, 10:17 PM IST

स्कोप्जे : स्टेवो पेंडारोव्स्की ने उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि वह इस गहरे विभाजित समाज में सभी लोगों को समान सेवा देंगे.पेंडारोव्स्की नेकहा है कि जून में अपने देश की एक्सेस वार्ता शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं की पैरवी भी करेंगे.

स्टेवो पेंडारोव्स्की

53 वर्षीय पेंडारोव्स्की ने रविवार को सांसदों के समक्ष शपथ ली. नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज इवानोव का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

शपथ समारोह के दौरान पेंडारोव्स्की

उन्होंने 5 मई को अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की.

उनके शपथ समारोह में अल्बानिया, बुल्गारिया, सर्बिया और कोसोवो के राष्ट्रपतियों ने भाग लिया.

शपथ समारोह को जाते पेंडारोव्स्की.

पढ़ेंः उत्तरी मेसेडोनिया में पोप फ्रांसिस का पहला दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पेंडारोव्स्की ने देश का नाम बदलने के लिए 2018 में ग्रीस के साथ हस्ताक्षरित प्रैसपा सौदे का पुरजोर समर्थन किया है. तो वही पूर्व राष्ट्रपति ग्जॉर्ज इवानोव इसके विरोध में थे.

शपथ समारोह का वीडियो, देखें

बता दें कि देश में 21 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details