स्कोप्जे : स्टेवो पेंडारोव्स्की ने उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि वह इस गहरे विभाजित समाज में सभी लोगों को समान सेवा देंगे.पेंडारोव्स्की नेकहा है कि जून में अपने देश की एक्सेस वार्ता शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं की पैरवी भी करेंगे.
53 वर्षीय पेंडारोव्स्की ने रविवार को सांसदों के समक्ष शपथ ली. नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज इवानोव का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.
उन्होंने 5 मई को अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की.