लिस्बन : पुर्तगाल में सांसदों ने एक संशोधित विधेयक को मंजूरी देकर इच्छामृत्यु को वैध बनाने के लिए मतदान किया, जिसमें संवैधानिक न्यायालय द्वारा पहले उठाई गई आपत्तियों को सही कर दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 138 ने विधेयक के पक्ष में तो विधेयक के विरोध में 58 लोगों ने मतदान किया.
इस बिल को मार्च में राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने वीटो कर दिया था. नया कानून उन शर्तो को निर्दिष्ट करता है जिनके तहत चिकित्सकीय सहायता प्राप्त मौत दंडनीय नहीं है.