दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मार्सेलो रेबेलो डी सोसा फिर होंगे पुर्तगाल के राष्ट्रपति - Portugal president Marcelo Rebelo

मार्सेलो रेबेलो डी सोसा चुनाव जीत गए हैं, जिसके बाद वे एक बार फिर वह पुर्तगाल के राष्ट्रपति होंगे. पुर्तगाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. खबरों के अनुसार, मार्सेलो को 61.5 प्रतिशत मत मिल चुके हैं.

मार्सेलो रेबेलो डी सोसा
मार्सेलो रेबेलो डी सोसा

By

Published : Jan 25, 2021, 10:21 AM IST

लिस्बन :पुर्तगाल के मध्यमार्गीय-दक्षिणपंथी उदारवादी राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सोसा चुनाव जीत गए हैं और एक बार फिर वह देश के राष्ट्रपति होंगे.

पुर्तगाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. खबरों के अनुसार, मार्सेलो को 61.5 प्रतिशत मत मिल चुके हैं.

चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करने होते हैं. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते मतदान के प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है.

मशहूर टेलीविजन हस्ती रहे सोसा लगातार 60 फीसदी या इससे अधिक लोगों की पसंद बने रहे हैं.

पढ़ें :मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल ओब्राडोर कोरोना संक्रमित

पुर्तगाल में राष्ट्र प्रमुख के पास विधायी शक्तियां नहीं होने के बावजूद देश को चलाने में उनकी प्रभावशाली भूमिका होती है विधायी शक्तियां, जबकि संसद एवं सरकार के पास ही होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details