वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने गरीबी के प्रति उदासीनता की निंदा करते हुए वेटिकन में रविवार को करीब 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दावत दी.
पोट फ्रांसिस ने दावत के मद्देनजर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों से कहा, 'मेरी दुआएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने ज्यादातर वंचितों को ठोस उम्मीद देकर एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है.'