वेटिकन सिटी : बेलारुस में राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के संदर्भ में पोप फ्रांसिस ने राजनीतिक नेताओं से प्रदर्शनकारियों की मांग सुनकर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव करने का आग्रह किया.
पोप ने रविवार दोपहर की प्रार्थना सभा में बेलारुस या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी तरफ से यह टिप्पणी, वेटिकन के विदेश मंत्री आर्चबिशप पॉल गैलाघर के बेलारुस जाकर चर्च और नागरिक अधिकारियों से मिलने के बाद आयी.