दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोप फ्रांसिस ने प्रदर्शनकारियों की मांगें पूरी करने का किया आग्रह - प्रदर्शनकारियों की मांगें

पोप फ्रांसिस ने राजनीतिक नेताओं से प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनने और उन्हें पूरी करने का आग्रह किया है. पोप ने अमेरिका में नस्लवाद के विरोध में हुए प्रदर्शनों के समर्थन में पहले भी बात की है.

pope francis
पोप फ्रांसिस

By

Published : Sep 14, 2020, 6:00 PM IST

वेटिकन सिटी : बेलारुस में राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के संदर्भ में पोप फ्रांसिस ने राजनीतिक नेताओं से प्रदर्शनकारियों की मांग सुनकर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव करने का आग्रह किया.

पोप ने रविवार दोपहर की प्रार्थना सभा में बेलारुस या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी तरफ से यह टिप्पणी, वेटिकन के विदेश मंत्री आर्चबिशप पॉल गैलाघर के बेलारुस जाकर चर्च और नागरिक अधिकारियों से मिलने के बाद आयी.

पढे़ं: भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'

'सम्मान के साथ मांगें करें पूरी'
फ्रांसिस ने कहा कि मैं प्रदर्शनकारियों से आग्रह करता हूं कि वे आक्रामकता और हिंसा का सहारा लिए बिना शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखें. मैं सभी सार्वजनिक और सरकारी जिम्मेदारी वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने साथी नागरिकों की आवाज सुनें और मानव अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता के लिए पूरे सम्मान के साथ उनकी मांगें पूरी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details