दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती - वेटिकन सिटी

पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को बड़ी आंत में दिक्कत के चलते पहले से तय सर्जरी के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि सर्जरी कब होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती
पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 4, 2021, 7:59 PM IST

वेटिकन सिटी : वेटिकन सिटी (Vatican city) ने कहा है कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को बड़ी आंत में दिक्कत के चलते पहले से तय सर्जरी के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार दोपहर संक्षिप्त बयान में इसकी जानकारी दी गयी लेकिन यह नहीं बताया गया कि सर्जरी कब होगी. हालांकि यह कहा गया है कि सर्जरी के बाद इस बारे में बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें -चीनी अंतरिक्षयात्रियों ने नए केंद्र के बाहर किया पहला स्पेसवॉक

इससे तीन घंटे पहले फ्रांसिस ने रविवार की परंपरा के तहत सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जनता का अभिवादन किया और उनसे कहा कि वह सितंबर में हंगरी और स्लोवाकिया जाएंगे. एक सप्ताह पहले फ्रांसिस (84) ने रोम की जेमिली पॉलिक्लीनिक में सर्जरी का संकेत देते हुए परंपरा के तहत लोगों से पोप के लिए विशेष प्रार्थना करने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details