रोम :कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दअसरल, पोप फ्रांसिस आंत की सर्जरी के लिए 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. सर्जरी के दौरान उनकी बड़ी आंत का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया था. 84 साल के पोप की सर्जरी होने के बाद सेहत में धीर-धीरे सुधार हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बुधवार की सुबह कार से रोम के जेमेली पॉलीटेक्निक अस्पताल से बाहर जाते हुए देखा गया.
दस दिन बाद अस्पताल से बाहर आए पोप फ्रांसिस - जेमेली पॉलीटेक्निक
रोम कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पोप फ्रांसिस आंत की सर्जरी के लिए 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे.
पोप फ्रांसिस
इसे भी पढ़े-सभी आतंकवादी बलों से 'पूरी तरह संबंध तोड़े' तालिबान : चीन
चार जुलाई को हुई सर्जरी में पोप की बड़ी आंत का आधा हिस्सा काट कर निकाल दिया गया था. 2013 में पोप बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा ऑपरेशन था.
(पीटीआई-भाषा)