दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोप फ्रांसिस ने शरणार्थी समस्या को लेकर यूरोपीय देशों की सरकारों की आलोचना की - शरणार्थी समस्या से निपटने का मामला

पोप फ्रांसिस (84) रविवार को यूनान के लेसबोस द्वीप पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रवासियों और शरणार्थियों की समस्या को यूरोपीय देशों की सरकारों द्वारा सही ढंग से नहीं निपट पाने को लेकर उनकी आलोचना की.

Pope Francis
पोप फ्रांसिस (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 5, 2021, 3:55 PM IST

लेसबोस (यूनान) : पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने प्रवासियों और शरणार्थियों की समस्या से निपटने में यूरोपीय देशों की सरकारों की कथित नाकामी को लेकर उनकी आलोचना की है.

पोप फ्रांसिस (84) रविवार को यूनान के लेसबोस द्वीप पहुंचे जहां वह करीब दो घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान पोप प्रवासियों और शरणार्थियों के एक केंद्र का दौरा करेंगे. लेसबोस द्वीप प्रवासियों और शरणार्थियों का गढ़ माना जाता है, यहां से लोग विभिन्न यूरोपीय देशों में दाखिल होने की कोशिश करते हैं. वर्ष 2016 में अपनी यात्रा के दौरान पोप 12 सीरियाई मुस्लिम शरणार्थियों को अपने साथ लाए थे.

पोप इस समय साइप्रस और यूनान की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. इन दोनों ही देशों में शरणार्थी संकट काफी गहरा गया है. गौरतलब है कि इराक और सीरिया में गृह युद्ध जैसे हालात के कारण 2015 तथा 2016 के दौरान 10 लाख से अधिक लोगों ने तुर्की से होते हुए यूनान में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें - नवोन्मेष के जरिए और सहयोगियों के साथ मिलकर चीन का मुकाबला करेगा अमेरिका: ऑस्टिन

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details