वैटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं. बाइडेन रोमन कैथोलिक हैं. उन्होंने गुरुवार को पोप से बात की.
बाइडेन के सत्ता हस्तांतरण दल ने एक बयान में बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने आशीर्वाद और बधाई देने के लिए पोप को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की.उन्होंने शांति, मेल मिलाप, और दुनिया भर में मानवता के साझा बंधनों को बढ़ावा देने के लिए पोप के नेतृत्व को सलाम किया.
बाइडेन ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन, गरीबी और प्रवासियों से जुड़े मुद्दों पर फ्रांसिस के साथ काम मिलकर करना चाहते हैं. पोप और बाइेडन के बात करने की खबर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका के कुछ कैथोलिक बिशपों ने बाइडेन को विजेता मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि गर्भपात के अधिकारों का समर्थन करने वाले बाइडेन का किसी धार्मिक व्यक्ति को साथ नहीं देना चाहिए.