रोम :पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के बावजूद सेंट पीटर्स बासिलिका (St Peters Basilica) में अनुमानित रूप से 2,000 लोगों के सामने क्रिसमस (Christmas Eve Mass) मनाया. ईसाइयों के धार्मिक गीत 'नोएल' के गान के बीच फ्रांसिस बिना मास्क लगाए मध्य गलियारे में आए और इसी के साथ ईसा मसीह के जन्म का जश्न शुरू हो गया. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रार्थना के दौरान वह बिना मास्क के ही रहे.
ऐसा बताया जाता है कि पोप ने तीसरी बूस्टर खुराक ले ली है. फ्रांसिस ने अमीर देशों से विकासशील देशों को टीके की खुराक मुहैया कराने का आह्वान किया.
इस मौके पर पोप ने श्रद्धालुओं से ईसा मसीह की 'अल्पता' पर ध्यान केंद्रित करने और यह याद रखने का अनुरोध किया कि विपरीत परिस्थितियों में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने कहा, 'ईश्वर अल्पता में हैं. यह संदेश है: भगवान भव्यता में बड़े नहीं होते बल्कि खुद को अल्पता में रखते हैं. उन्होंने हमारे पास रहने, हमारे दिलों को छूने, हमें बचाने तथा हमारे लिए क्या मायने रखता है, उसे वापस लाने के लिए अल्पता का मार्ग चुना.'