दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माइक पोम्पिओ और स्वीडिश विदेश मंत्री के बीच उत्तर कोरिया मसले को लेकर चर्चा - स्वीडन विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी स्वीडन की समकक्ष से मुलाकात की. इसमें कई गहन मुद्दों पर चर्चा की गई. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

माइक पोम्पिओ और मार्गोटवाल स्ट्रॉम.

By

Published : Apr 30, 2019, 1:28 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और स्वीडिश विदेश मंत्री मार्गोटवाल स्ट्रॉम के बीच सोमवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में दोनों ने उत्तर कोरिया सहित अन्य मामलों पर चर्चा की.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)
दोनों नेताओं ने सोमवार को हुई इस बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.बैठक के दौरान छह और सात मई को फिनलैंड के रोविनेमी में आर्कटिक काउंसिल मंत्रिस्तरीय की तैयारी, उत्तर कोरिया के घटनाक्रम और वेनेजुएला की स्थिति पर चर्चा हुई.अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा, 'उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी के अनुसार इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश के नये सामरिक हथियार पर परीक्षण करने वाले हैं.'पोम्पिओ ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के साथ बातचीत के लिये स्वीडन की सेवाओं के लिये आभार जताया. उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका का राजनयिक संबंध नहीं है. स्वीडन दोनों देशों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने में एक औपचारिक भूमिका निभाता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details