मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में लोगों ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने के विरोध में शनिवार को रैली निकाली और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए मिर्च का छिड़काव कर दिया और करीब 1,000 प्रदर्शनकारी उपनगर रिचमंड में एकत्रित हो गए.
प्राधिकारियों से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने आखिरी क्षण में प्रदर्शन स्थल बदल दिया है मामूली झड़पों की भी खबरें आई है. कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने मास्क न लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है.