दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को जहर देने के संकेत मिले

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की जांच में उन्हें जहर देने के संकेत मिले हैं. नवेलनी का इलाज कर रहे जर्मनी के अस्पताल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है और उनमें 'कोलेलिनेस्टरेज इनहिबिटर' नामक रसायन के अंश मिले हैं.

leader-alexei navalny
रूस के विपक्षी नेता नवेलनी

By

Published : Aug 24, 2020, 9:38 PM IST

बर्लिन : जर्मनी के चिकित्सकों को रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की जांच में उन्हें जहर देने के संकेत मिले हैं. नवेलनी का इलाज कर रहे जर्मनी के अस्पताल ने यह जानकारी दी है.

बर्लिन स्थित चेरिते अस्पताल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि शनिवार से यहां भर्ती नवेलनी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है और उनमें 'कोलेलिनेस्टरेज इनहिबिटर' नामक रसायन के अंश मिले हैं.

कोलेलिनेस्टरेज इनहिबिटर एक वृहद पदार्थ है जो कई दवाओं के साथ कीटनाशकों में भी मौजूद होता है. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि इस वक्त उन्हें नहीं पता कि यह पदार्थ कैसे नवेलनी के शरीर में पहुंचा.

यह भी पढ़ें-पुतिन के कट्टर आलोचक नवेलनी को इलाज के लिए जर्मनी लाया गया

अस्पताल ने कहा, 'नवेलनी को अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है और वह कोमा में हैं. उनकी हालत गंभीर है, लेकिन अभी उनकी जान को खतरा नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details