ग्लासगो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UN conference on climate change in Glasgow) से अलग माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परमार्थ कार्यों के लिए प्रसिद्ध बिल गेट्स से मुलाकात की.
मोदी और अमेरिका के अरबपति उद्योगपति की बैठक गेट्स द्वारा छोटे द्वीपीय देशों में ढांचे के विकास की पहल रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (Initiative for the Resilient Island States - IRIS) शुरू किए जाने के बाद हुई है. गेट्स का फाउंडेशन महामारी से मुकाबले के लिए काफी काम कर रहा है.
इस बैठक का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाया.