दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेगन मर्केल की दोस्तों को अज्ञात रखने की अर्जी स्वीकार - दोस्तों को अज्ञात रखने की अर्जी

ससेक्स की राजकुमारी मेगन मर्केल को लंदन में उच्च न्यायालय में 'द मेल ऑन संडे' की मालिक एसोसिएटेड न्यूजपेपर लिमिटेड (एएनएल) के खिलाफ निजता के उल्लंघन को लेकर चल रही कानूनी कार्रवाई में अपने पांच मित्रों को अज्ञात रखने की अनुमति मिल गई है.

meghan markle
मेगन मर्केल

By

Published : Aug 5, 2020, 11:09 PM IST

लंदन : निजता के उल्लंघन को लेकर चल रही कानूनी कार्रवाई में मेगन मर्केल के वकीलों ने 'पीपुल' पत्रिका को साक्षात्कार देने वाले उनके दोस्तों की ओर से, सुनवाई के दौरान उन्हें अज्ञात रखने का अनुरोध किया था. हालांकि, एएनएल की कानूनी टीम इस आवेदन का विरोध किया.

रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायमूर्ति मार्क वार्बी ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि फिलहाल अदालत को उनके अनुरोध को स्वीकार करना चाहिये. इससे सूत्रों को संरक्षण मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'वह गोपनीय जानकारी है. फिलहाल न्याय प्रशासन के हित में उसकी रक्षा करना जरूरी है.'

'द डेली टेलीग्राफ' के अनुसार, अदालत में संदर्भित 'पीपुल' के लेख में पूर्व अभिनेत्री के दोस्तों ने मीडिया द्वारा मर्केल को तंग किये जाने की बात कही थी. उन दोस्तों की पहचान केवल गोपनीय अदालती दस्तावेजों में ही बताई गई है.

प्रिंस हैरी की पत्नी मर्केल ने कहा है कि उनकी दोस्तों ने उनकी जानकारी के बिना साक्षात्कार दिये हैं. साथ ही मर्केल ने एएनएल के दावों को भी खारिज कर दिया कि पीपुल में लेख प्रकाशित करने की अनुमति दी थी.

दरअसल, मेगन का अपने पिता थॉमस मर्केल को लिखा एक पत्र मीडिया में लीक हो गया था. इस पत्र को 'द मेल ऑन संडे' ने प्रकाशित कर दिया, जिसे निजता का उल्लंघन करार देते हुए मेगन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details