रोम : इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए देश के 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इटली के स्वास्थ्य मंत्री रोबर्तो स्पेरैंजा ने शुक्रवार को बताया कि यह व्यक्ति करीब दस दिनों से उत्तरी वेनेतो क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती था और कोरोना वायरस से देश में यह पहली मौत हुई है .
कोरोना वायरस से इटली में पहली मौत : मंत्री
इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है. स्वास्थय मंत्री रोबर्तो स्पेरैंजा ने बताया कि यह व्यक्ति करीब दस दिनों से उत्तरी वेनेतो क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती था. पढे़ं पूरा विवरण...
कोरोना वायरस से 78 साल के व्यक्ति की हुई मौत
कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में दस शहरों में सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया है और खेल प्रतियोगिताएं तथा धार्मिक सभाएं रद्द कर दी गई हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 4:01 AM IST