दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

असांजे को मौत की सजा मिलने की फैली अफवाह - मराइस पायने

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को मौत की सजा मिल सकती है. ऐसी अफवाह फैल रही है. ऑस्ट्रेलियाई मूल के लोगों ने इसका विरोध किया है.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे.

By

Published : Apr 12, 2019, 2:14 PM IST

लंदन: ब्रिटिश विदेश मंत्री मराइस पायने ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को मौत की सजा देने के खिलाफ है. लोगों में इस बात का डर है कि अगर आस्ट्रेलियाई मूल के असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया तो उसे ऐसी सजा सुनाई जा सकती है. आस्ट्रेलियाई मूल के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

आस्ट्रेलियाई काउंसलर अधिकारियों की योजना शुक्रवार को असांजे से लंदन की जेल में मुलाकात करने की है. उन्हें कल इक्वोडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया गया था. यह यहां सात साल से रह रहे थे.

आस्ट्रेलियाई मूल के लोग का विरोध प्रदर्शन.

उन पर अमेरिका में महज एक ही आरोप है जो कि कम्प्यूटर षडयंत्र से संबंधित है और इस अपराध के लिए मौत की सजा नहीं दी जा सकती है. पर लोगों को डर है कि उन पर बाद में दूसरे आरोप लगाए जा सकते हैं.

पायने ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन ने अमेरिका से यह आश्वासन मांगा है कि असांजे को मौत की सजा न दी जाए. असांजे की अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई की योजना है लेकिन आस्ट्रेलियाई नेताओं ने संकेत दिया है कि वे इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details