दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन चुनाव- सोशलिस्ट पार्टी की जीत ने सबको चौंकाया

स्पेन की सोशलिस्ट पार्टी ने पॉपुलर पार्टी को चुनाव में बड़े अंतर से हरा दिया. 1989 के बाद पॉपुलर पार्टी की यह सबसे बड़ी हार है. अब पेड्रो सांचेज स्पेन के नए प्रधानंमत्री होंगे.

पाब्लो कैसादो ( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 29, 2019, 8:52 AM IST

मैड्रिड: स्पेन में हुए चुनाव परिणाम ने सबकौ चौंका दिया है. सोशलिस्ट पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. हालांकि, सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन की जरूरत पड़ेगी. पेड्रो सांचेज सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य दक्षिणपंथी सिटीजन पार्टी के साथ सोशलिस्ट पार्टी गठबंधन कर सकती है. सिटीजन पार्टी अपने आपको नरम मानती है.

स्पेन के रूढ़िवादी नेता पाब्लो कैसादो ने स्वीकार किया कि परिणाम उनके अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय और यूरोपीय संसदीय चुनावों में संगठन मतदाताओं को फिर से संगठित करेगा और जीतेगा.

पाब्लो कैसादो लोगों को संबेधित करते हुए

कैसादो ने मैड्रिड स्थित पार्टी मुख्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए वॉक्स पार्टी और केंद्र-अधिकार नागरिक पार्टी पर मतदाताओं को विभाजित करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि केंद्र-अधिकार नागरिक पार्टी और वॉक्स पार्टी द्वारा लोगों को लुभाया गया.

उन्होंने ने कहा सोशलिस्ट पार्टी के प्राइम मिनिस्टर पेड्रो सांचेज ने एक बड़ी जीत हासिल की है और अब वो सत्ता में बने रहने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- स्पेन चुनाव: PM पेड्रो सांचेज सबसे अधिक वोटों से चल रहे आगे

आपको बता दें कि पॉपुलर पार्टी ने चुनाव के दौरान आधे से अधिक समर्थन गंवाया है. पार्टी केवल 66 सीटें ही जीत सकी.

1989 के बाद यह चुनाव में पॉपुलर पार्टी के लिए सबसे खराब परिणाम रहा है. पिछली बार पॉपुलर पार्टी 137 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details