मैड्रिड: स्पेन में हुए चुनाव परिणाम ने सबकौ चौंका दिया है. सोशलिस्ट पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. हालांकि, सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन की जरूरत पड़ेगी. पेड्रो सांचेज सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य दक्षिणपंथी सिटीजन पार्टी के साथ सोशलिस्ट पार्टी गठबंधन कर सकती है. सिटीजन पार्टी अपने आपको नरम मानती है.
स्पेन के रूढ़िवादी नेता पाब्लो कैसादो ने स्वीकार किया कि परिणाम उनके अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय और यूरोपीय संसदीय चुनावों में संगठन मतदाताओं को फिर से संगठित करेगा और जीतेगा.
कैसादो ने मैड्रिड स्थित पार्टी मुख्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए वॉक्स पार्टी और केंद्र-अधिकार नागरिक पार्टी पर मतदाताओं को विभाजित करने का आरोप लगाया.