मॉस्को : 'नोवाया गजेटा' (Novaya Gazeta) अखबार के संपादक दमित्री मुरातोव (Dmitry Muratov) का कहना है कि उन्हें पता था कि उनका अखबार नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) की दौड़ में अग्रणी दावेदार है, क्योंकि उसने लगतार सत्ता, सरकार में भ्रष्टाचार और रूस में मानवाधिकार उल्लंघनों की आलोचना की.
मुरातोव को जब सह-विजेता घोषित किया गया, तब प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने की बात उनके दिमाग में नहीं थी. शुक्रवार को पुरस्कार की घोषणा के वक्त मुरातोव एक रिपोर्टर एलेना मिलाशिना के साथ फोन पर किसी खबर के बारे में चर्चा कर रहे थे. मुरातोव ने कहा कि अचानक ओस्लो से एक ही बार कई फोन आए. लेकिन, मिलाशिना से कोई लापरवाह आदमी ही कहेगा रुको, मैं ओस्लो से बात करूंगा और फिर तुम और मैं चर्चा करते रहेंगे. आखिरकार मुरातोव के अखबार के प्रवक्ता ने उन्हें बताया कि उन्होंने फिलीपीन की पत्रकार मारिया रसा के साथ, 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है.
पढ़ें :नोबेल शांति पुरस्कार : मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को मिला सम्मान