प्रिस्टीना: कोसोवो के सांसदों ने संसद को भंग करने के पक्ष में मतदान कर दिया है. इसके बाद यहां जल्द चुनाव का रास्ता साफ हो गया.
कोसोवो का यह रुख पूर्व शत्रु सर्बिया के साथ वार्ता के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब वार्ता में और देर होगी.
दरअसल कोसोवो के निवर्तमान प्रधानमंत्री रामुश हरदिनाज को 'द हेग' की एक अदालत ने तलब किया था , उन्होने जुलाई में पद छोड़ दिया था. इसके बाद यह मतदान हुआ है.
गौरतलब है कि हरदीनाज अतीत में अल्बेनियाई विद्रोहियों के कमांडर रहे है. उन्होने 1990 के दशक के अंत में सर्बिया से लड़ाई लड़ी थी. अदालत ने उस वक्त के अपराध के मामले में हरदीनाज को तलब किया है.