दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

निकोल पैशिनयेन आर्मेनिया के प्रधानमंत्री नियुक्त - आर्मेनिया

निकोल पैशिनयेन (Nikol Pashinyan) को आर्मेनिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. उनकी पार्टी के जून में हुए मध्यावधि चुनाव में जीत मिलने के बाद देश के राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति की.

निकोल पैशिनयेन
निकोल पैशिनयेन

By

Published : Aug 2, 2021, 8:24 PM IST

येरेवान : आर्मेनिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री निकोल पैशिनयेन (Nikol Pashinyan) की पार्टी को जून में हुए मध्यावधि संसदीय चुनाव में जीत मिलने के बाद देश के राष्ट्रपति ने उन्हें आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें -ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने आव्रजन के लिए युवाओं को पैसे देने का लगाया आरोप

नव-निर्वाचित संसद की सोमवार को पहली बैठक हुई और पैशिनयेन की बहुमत प्राप्त सिविल कांट्रेक्ट पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया. इसके कुछ देर बाद आर्मेनिया के राष्ट्रपति अर्मेन सर्किसियान ने उनकी नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिये. देश के संविधान के अनुसार 15 दिन के अंदर मंत्रिमंडल का गठन करना होता है.

पैशिनयेन की पार्टी को 20 जून को हुए चुनाव में 71 सीटों पर जीत मिली थी जबकि पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ड कोचार्यन के नेतृत्व वाले गठबंधन को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details