रोम :इटली में रोम के टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल का एक हिस्सा रविवार सुबह आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया. यह आग गैस कनस्तर में विस्फोट होने के कारण लगी.
दमकलकर्मियों ने बताया कि शनिवार आधी रात से पहले ओस्टेइंसे के निकट आग लगी और तड़के चार बजे उन्होंने आग पर काबू पा लिया.
इटली की सरकारी टेलीविजन ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर नदी किनारे बने तीन नाइट क्लब को खाली कराया गया.
माना जा रहा है कि पुल के निकट नदी तट पर अस्थायी निवास बना कर रह रहे बेघर लोगों में से एक की झुग्गी में आग लगी और बाद में यह फैल गई. रेडियो स्टेशन ने बताया कि अधिकारियों का मनना है कि खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी.