दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलिस्तीन ने अमेरिकी शांति योजना को किया खारिज : महमूद अब्बास - ट्रंप की मध्य पूर्व शांति योजना खारिज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्य पूर्व शांति योजना खारिज हो चुकी है. फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने यह जानकारी दी. (अपडेट जारी है)

palestinians-reject-us-peace-plan-mahmoud-abbas-tells-unsc
फिलिस्तीनियों ने अमेरिकी शांति योजना को किया खारिज

By

Published : Feb 12, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:25 AM IST

न्यूयॉर्क : फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्य पूर्व शांति योजना को खारिज कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, अब्बास ने कहा, 'मैं आज आपके पास इजरायल-अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज करने वाले फिलिस्तीन के जवाब की पुष्टि करने आया हूं.'

उन्होंने कहा कि यह हमारे राज्य में आत्मनिर्णय और स्वतंत्रता जैसे फिलीस्तीनी अधिकारों की वैधता को खत्म करता है.

हालांकि, अब्बास ने यह भी कहा कि वह इज़राइल के साथ वार्ता शुरू करने के लिए तैयार थे.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने यूएनएससी को बताया कि यह प्रस्ताव न तो शांति और न ही स्थिरता लाएगा.

पढ़ें : ट्रंप के मध्य-पूर्व योजना लाने के बाद इजरायल-फिलिस्तीन के बीच हिंसा बढ़ी

गौरतलब है कि 28 जनवरी को ट्रंप ने अपनी विवादास्पद योजना का खुलासा किया था. इसमें जेरूसलम को इजरायल की 'अविभाजित राजधानी' के रूप में मान्यता देते हुए द्वि-राष्ट्र समाधान का आह्वान किया गया है. उन्होंने 80 पन्नों की योजना की रूपरेखा तैयार की, जिसे फिलिस्तीनियों ने इजरायल के लिए बनाया दस्तावेज कहकर खारिज कर दिया.

तीन फरवरी को जेद्दा में इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक ने योजना को अस्वीकार कर दिया और अपने 57 सदस्यों से इसे लागू करने में मदद नहीं करने या अमेरिकी प्रशासन के इसे किसी भी तरह से लागू करने के प्रयासों में सहयोग करने नहीं करने का आग्रह किया.

ट्रंप अपनी इस योजना को 'डील ऑफ द सेंचुरी' कहकर बुलाते हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details