लंदन : ब्रिटेन के दो विपक्ष दल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तुलना में पहले चुनाव कराना चाहते है. इसके जरिये उन्होंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि देश बिना समझौते के यूरोपीय संघ से अलग न हो.
स्कॉटिश नेशनल पार्टी और लिबरल डेमोक्रेटस का कहना है कि वे 9 दिसम्बर को ब्रिटेन में चुनाव करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री जॉनसन ने तीन दिन बाद यानी 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की इच्छा जाहिर की है. अगर यह चुनाव होता है तो यह पांच मई, 2022 को निर्धारित आम चुनाव से लगभग दो वर्ष पहले होगा.
दोनों विपक्षी पार्टियों ने यूरोपीय संघ के नेताओं से बात कर ब्रेग्जिट की समयसीमा कम से कम 31 जनवरी तक बढ़ाने की योजना बनायी है, ताकि जॉनसन के ब्रेग्जिट से अलग होने के समझौते पर चर्चा का और समय मिल सके.