यरुशलम: इजराइल ने देश में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' (Omicron) स्वरूप का प्रसार रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों ((Health workers) और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 (covid-19 vaccine) रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने बुधवार को दी.
इजराइल ने यह घोषणा चिकित्सा विशेषज्ञों की शीर्ष समिति द्वारा मंगलवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक देने की अनुंशसा करने के बाद की है.
समिति ने अनुशंसा की है कि तीसरी खुराक लेने के चार महीने पूरे होने के बाद ही व्यक्ति चौथी खुराक के लिए पात्र होगा. इजराइल में अधिकतर लोगों को फाइजर/बायोएनटेक के टीके लगे हैं.