दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ संयम बरतें अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भारतीय प्राधिकारों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति संयम बरतने की अपील की है.

By

Published : Feb 6, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:53 AM IST

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार

जिनेवा/नई दिल्ली :संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति भारतीय प्राधिकारों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है. साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि सभी के मानवाधिकारों के सम्मान में 'न्यायसंगत समाधान' तलाशना जरूरी है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकारों की 'ऑनलाइन एवं ऑफलाइन' हिफाजत की जानी चाहिए.

ओएचसीएचआर ने ट्वीट किया, 'भारत : हम प्राधिकारों एवं प्रदर्शनकारियों से किसान आंदोलन के प्रति अधिकतम संयम बरतने का आह्वान करते हैं. शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकार की दोनों, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, ही तरह से हिफाजत की जानी चाहिए. यह जरूरी है कि सभी के मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए न्यायसंगत समाधान तलाशा जाए.'

पढ़ें - चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को वुहान में पूरी तरह से छानबीन करने की अनुमति दी

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details