दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड: लापता नर्स की पहचान सार्वजनिक होने पर PM अर्डर्न ने जताई असहमती - ICRC

2013 में अगवा हुई नर्स लुइसा अकावी की पहचान को ICRC ने सार्वजनिक कर दिया है. लोेकिन प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न इससे नाराज है और अपनी असहमती जताई है, जानें कारण.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न

By

Published : Apr 16, 2019, 11:04 AM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने लापता नर्स लुइसा अकावी की पहचान सार्वजनिक करने पर बयान दिया. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल कमिटि ऑफ रेडक्रॉस (ICRC) की तरफ अपनी नाराजगी भी जताई.

बयान देते हुए प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न.

गौरतलब है कि 2013 में नर्स लुइसा अकावी के गायब होने के बाद से ही मीडिया ब्लैकआउट हो गया था.

बता दें कि नर्स लुइसा अकावी सीरियाई चालकों अला रजाब और नबील बाकदुनूज को रेड क्रॉस के काफिले के साथ जाते समय देश के उत्तर-पश्चिम में इदलिब से अपहृत कर लिया गया था. हथियार से लैस लोगों ने 13 अक्टूबर 2013 को काफिले को रोक सात लोगों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से चार लोगों को अगले दिन ही छोड़ दिया गया था.

पढ़ें:सूडान के दारफुर विस्थापित शिविर में झड़प, 14 की मौत

आईसीआरसी ने कहा कि उनका मानना है कि इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने उनका अपहरण किया था. एक समाचार पत्र द्वारा रविवार को मामले की सूचना देने के बाद, ICRC ने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि की.

गौरतलब है कि आईसीआरसी ने इतने वर्षों में पहली बार उसके संबंध में यह जानकारी साझा की है.

आईसीआरसी के इस बयान पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने स्पष्ट किया कि वह आईसीआरसी के फैसले से असहमत हैं. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से सरकार का दृष्टिकोण है. अगर यह मामला सार्वजनिक क्षेत्र नहीं हो, तो ही बेहतर होगा. यदि मामला सार्वजनिक हुआ तो नर्स की जान खतरे में पड़ सकती है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details